पीएनजी ज्वैलर्स ने वित्तीय वर्ष 26 की पहली तिमाही में राजस्व में 30 फीसदी की ज़बदस्त बढ़ोतरी दर्ज की

पुणे के पीएन गडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड (पीएनजी ज्वैलर्स) ने वित्तीय वर्ष 26 की पहली तिमाही में शानदार परफोर्मेन्स दिया है। इस दौरान संचालन से कंपनी का राजस्व (रिफाइनरी के अलावा) 30.4 फीसदी सालाना की दर से बढ़कर रु 17,137 मिलियन पर आ गया है।

रीटेल सेगमेन्ट ने कुल राजस्व में 70.3 फीसदी योगदान दिया, इस सेगमेन्ट ने भी 19.4 फीसदी की बढोतरी दर्ज की है। इसी तरह ई-कॉमर्स सेगमेन्ट ने भी पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 126 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है, यह सेगमेन्ट कुल राजस्व का 3.9 फीसदी हिस्सा बनाता है। फ्रैंचाइज़ ऑपरेशन्स ने भी 109 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 15.7 फीसदी योगदान दिया है।

कंपनी ने अक्टूबर 2024 से अपना रिफाइनरी बिज़नेस बंद कर दिया था, जिसने वित्तीय वर्ष 25 की पहली तिमाही में रु 3535 मिलियन का योगदान दिया था। इसके अलावा कोर बिज़नेस के राजस्व में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की है।

त्योहारों में भी कंपनी का परफोर्मेनस सुर्खियों में रहा, पीएनजी ज्वैलर्स ने अक्षय तृतीया के अवसर पर एक ही दिन में रु 1395.3 मिलियन की रिकॉर्ड तोड़ सेल्स दर्ज की, इस दृष्टि से पिछले साल की तुलना में 35.1 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई।

जड़ाउ ज्वैलरी कैटेगरी ने भी वित्तीय वर्ष 26 की पहली तिमाही में 41.6 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है, स्टड रेशो रीटेल सेल्स का 10 फीसदी रहा। समान स्टोर की बिक्री 8 फीसदी रही, जो गुड़ी पडवा के पिछली तिमाही में पड़ जाने के कारण थोड़ी धीमी रही।

तिमाही के दौरान पीएनजी ज्वैलर्स ने लाईटवेट, ट्रैंडी ज्वैलरी की बढ़ती मांग को देखते हुए अपने सब-ब्राण्ड ‘लाईफस्टाइल’ का लॉन्च किया तथा दो नए शेरूमों (एक कंपनी स्वामित्व और एक फ्रैंचाइज़) की ओपनिंग के साथ अपने फुटप्रिन्ट को 55 स्टोर्स तक पहुंचा लिया है।

आने वाले समय में कंपनी ने वित्तीय वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 7-9 नए स्टोर खोलने की योजना बनाई है। कंपनी ने सालाना 20-25 स्टोर लॉन्च करने का लक्ष्य रखा हैं विस्तार के दौरान महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पर विशेष फोकस किया जाएगा। पीएनजी ज्वैलर्स के महाराष्ट्र एवं गोवा में 54 स्टोर हैं तथा यूएसए में एक स्टोर है।