श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र को मिली आईएजीईएस मान्यता, एथिकल गोल्ड स्टैण्डर्ड में ब्राण्ड की लीडरशिप हुई और भी मजबूत
आईएजीईएस की प्रतिष्ठित 5 स्टार रेटिंग नैतिक एवं पारदर्शी गोल्ड प्रथाओं में ब्राण्ड के लीडरशिप को दर्शाती है

श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लिमिटेड, जो भारत में मंगलसूत्र कारीगरी के लिए सबसे भरोसेमंद नामों में से एक है, को 27 नवम्बर 2025 को इंडियन एसोसिएशन फॉर गोल्ड एक्सीलेन्स एंड स्टैण्डर्ड्स द्वारा आईएजीईएस मान्यता दी गई है। ब्राण्ड ने अपने आधुनिक दृष्टिकोण के माध्यम से गुणवत्ता एवं हेरिटेज पर दशकों तक फोकस किया है। अपनी मजबूत बुनियाद पर एथिकल प्रथाओं में लीडर के रूप में उभरी है, जो एथिकल सोर्सिंग तथा नैतिक ज़िम्मेदारी के साथ ज्वैलरी के उत्पादन पर ज़ोर देती है। इन्हीं सिद्धान्तों के साथ श्रृंगार ने मार्केट में अपनी स्थिति को और मजबूत बना लिया है।

सर्टिफिकेशन प्रक्रिया के तहत वे अपने संचालन के सभी मुख्य क्षेत्रों में व्यापक थर्ड-पार्टी मूल्यांकन पर ज़ोर देते हैं, जिसमें सोर्सिंग की प्रथाएं, मैनुफैक्चरिंग प्रक्रियाएं, शुद्धता की जांच, डॉक्युमेंटेशन प्रणाली और ट्रेसेबिलिटी के प्रोटोकॉल्स शामिल हैं। एथिकल सोर्सिंग, गुणवत्ता-नियन्त्रण प्रथाओं पर फोकस और आधुनिक तकनीक से युक्त प्रक्रियाओं के चलते कंपनी को यह मान्यता मिली है।

यह मान्यता बी2बी पार्टनर्स जैसे रीटेलरों, होलसेलरों और डिस्ट्रीब्यूटरों में कंपनी की प्रतिष्ठा को मजबूत बनाती है, क्योंकि कंपनी प्रोडक्ट की गुणवत्ता में पारदर्शिता, जवाबदेहिता एवं निरंतरता का आश्वासन देती है। यह नए मार्केट्स एवं भावी साझेदारियों के लिए अवसर निर्मित करती है, जिससे कंपनी की विस्तार योजनाओं को भी बढ़ावा मिलेगा।