तनिष्क ने वर्जिनिया में खोला अपना पहला स्टोर

यूएस के लिए भारत के अम्बेसडर विनय मोहन क्वात्रा इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। उनके साथ अन्य उपस्थितगण, वर्जिनिया स्टेट सीनेटर कन्नन श्रीनिवासन भी मौजूद रहे।

तनिष्क के अब यूएस में कुल आठ स्टोर हैं, ब्राण्ड ने इसी माह दो और मुख्य स्टोर्स खोलने की योजना बनाई है।

भारत के ज्वैलरी ब्राण्ड तनिष्क ने 2 दिसम्बर को डीएमवी एरिया में अपने पहले स्टोर का औपचारिक लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य क्षेत्र के भारतीयों को गोल्ड एवं डायमण्ड ज्वैलरी की व्यापक रेंज उपलब्ध कराना है। इस लॉन्च के साथ टाटा ग्रुप के अब यूएस में आठ स्टोर हो गए हैं

ब्राण्ड ने इसी माह ओरलैंडो, फ्लोरिडा और बॉस्टन, मैसाचुसेट्स में दो और स्टोर खोलने की योजना बनाई है।

स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर यूएस के लिए भारत के अम्बेसडर विनय मोहन क्वात्रा मुख्य अतिथि थे। उनके साथ अन्य दिग्गज- वर्जिनिया स्टेट सीनेटर कन्नन श्रीनिवासन और टाटा सन्स नोर्थ अमेरिका के रेज़ीडेन्ट डायरेक्टर माइकल मैककेब भी मौजूद रहे।

टायसन्स में स्थित स्टोर ने 8 अगस्त को उपभोक्ताओं के लिए अपने द्वार खोले थे। इसे मिली शानदार प्रतिक्रिया पर बात करते हुए अरूण नारायण, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट ऑफ कैटेगरी, मार्केटिंग एंड रीटेल, तनिष्क ने कहा, ‘‘यह यात्रा एनर्जी से भरपूर और दिल को छू जाने वाली रही है।’’

‘हम भाग्यशाली हैं कि यूएस में हमारे तकरीबन 80000 उपभोक्ता हैं। अब तक की यात्रा हमारी उम्मीदों से कहीं आगे बढ़ गई है। हम क्षेत्र में रहने वाले भारतीयों के प्रति आभारी हैं, जो हमारे साथ रहे हैं।’ नारायण ने कहा।

यूएस में भारतीय कंपनियों के बढ़ते फुटप्रिन्ट पर बात करते हुए सुचिता सोनालिका, डायरेक्टर एवं हैड-नोर्थ अमेरिका, कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री ने कहा कि तकरीबन 160 भारतीय कंपनियों ने यूएस इकोनोमी में 40 बिलियन डॉलर का निवेश किया है।

‘यह एक शानदार कहानी है कि भारतीय कंपनियां यूएस में अपना फुटप्रिन्ट बढ़ा रही हैं। भारतीय कंपनियों की प्रत्यास्थता और हमारा निवेश इस देश में मजबूत बना हुआ है। हमें खुशी है कि यूएस में हमें बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।’ सोनालिका ने कहा।

लगभग 5000 वर्गफीट में फैले इस स्टोर में 5000 से अधिक अनूठे पीस होंगे।

अमृत पाल सिंह, टाइटन कंपनी लिमिटेड के बिज़नेस हैड- नोर्थ अमेरिका ने कहा कि टायसन्स में हमारा स्टोर देश के सबसे बड़े स्टोर्स में से एक है।

‘यह स्टोर ज्वैलरी की व्यापक रेंज लेकर आया है जो हर मौके के लिए बेहतरीन है-फिर चाहे आप रोज़मर्रा में ज्वैलरी पहनना चाहते हैं या पारम्परिक इवेंट्स में या कॉकटेल पार्टी में। हमाने साथ उपभोक्ताओं के लिए संपूर्ण रेंज है।’ सिंह ने कहा।

कंपनी के अनुसार ब्राण्ड ने यूएस में 30 से अधिक लक्ज़री बुटीक खोलने का लक्ष्य रखा है। इसी साल तनिष्क ने रेडमोंड, वॉशिंगटन और अटलांटा, जॉर्जिया में नए स्टोर खोले हैं। तनिष्क के स्टोर न्यू जर्सी, ह्यूस्टन, डलास और शिकागो में भी हैं।