|
|
|
|
|
|
ट्रुश्योर एपेक्स स्क्रीनिंग में बेजोड़ सटीकता और स्पीड देता है। इसमें अतिरिक्त इंटरनल फ्लुओरोसेन्ट लाईट है, जिससे फॉल्स पॉज़िटिव की संभावना शून्य हो जाती है। साथ ही आधुनिक स्मार्ट ऑटो मार्किंग टेक्नोलॉजी तुरंत पृथक्करण में मदद करती है। इसकी क्षमता की बात करें तो विस्तृत जांच के लिए 10 गुना ज़ूम क्षमता, कस्टमाइज़ेबल डेटा मैनेजमेन्ट और इन-हाउस सर्टिफिकेट जनरेट करने की क्षमता है। ऐसे में यह ज्वैलरी उद्योग के रीटेलरों और निर्माताओं दोनों के लिए बेहतरीन टूल है। इस टूल का आधुनिक बैंगल एंड रिंग रोटेटर ज्वैलरी को ठीक से स्कैन करता है और 30 सैकण्ड से भी कम समय में सटीक परिणाम देता है। एक्सक्लुज़िव रूप से जीएसआई द्वारा किए गए रीसर्च के साथ ट्रुश्योर एपेक्स जेमोलोजिकल रीसर्च में इनोवेशन के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अग्रणी जेमोलोजिकल लैब के रूप में जीएसआई लम्बे समय से अनुसंधान एवं विकास में अग्रणी है तथा विश्वस्तरीय उपकरण निर्माताओं की मदद करते हुए कॉम्पलेक्स ट्रीटमेन्ट एवं लैब-ग्रोन कंटेमिनेशन की पहचान में मदद करता है। ‘‘ट्रुश्योर एपेक्स का लॉन्च जेमोलोजिकल रीसर्च को बढ़ावा देने और उद्योग जगत को आधुनिक समाधान उपलब्ध कराने के जीएसआई के मिशन में एक और उपलब्धि है। हमारे यूज़र के अनुकूल डिज़ाइन एवं भरोसेमंद परिणामों के साथ ट्रुश्योर एपेक्स रीटेलरों एवं निर्माताओं को ऐसे टूल्स प्रदान करता है, जिसकी मदद से वे आपूर्ति श्रृंखला के हर स्तर पर हीरों की पहचान कर सकते हैं। यह गेम-चेंजर टेक्नोलॉजी है जो आधुनिक फंक्शनेलिटी और सुविधा के साथ हीरों की पहचान में उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करती है।’’ ट्रुश्योर एपेक्स सिंगल एवं क्वैड स्क्रीनिंग मोड्स में प्रत्यास्थता देता है। इसका स्लीक डिज़ाइन एवं सहल इंटरफेस इसे हर ज्वैलर के लिए महत्वपूर्ण टूल बनाता है, जिन्हें उच्च गुणवत्ता के पोर्टेबल, फास्ट डिटेक्शन सिस्टम की ज़रूरत हो। अब रीटेलर सुनिश्चित कर सकते हैं कि हर प्रोडक्ट प्रमाणित और ठीक तरह से ग्रेडेड हो, इससे उपभोक्ताओं को भी भरोसा मिलता है। जीएसआई द्वारा पावर्ड ट्रुश्योर मिनी, मीडियन और एपेक्स मॉडल्स में उपलब्ध है। ट्रुश्योर मिनी पोर्टेबल और इस्तेमाल में आसान है, इसकी मदद से ऑन-द-स्पॉट डिटेक्शन होजाता है। ट्रुश्योर मीडियन स्पीड और सटीकता के बीच तालमेल बनाता है। वहीं ट्रुश्योर एपेक्स अपने आधुनिक फीचर्स के साथ डायमण्ड स्क्रीनिंग को नए स्तर तक ले जाता है। इस लॉन्च के साथ जीएसआई ऐसे समाधानों के साथ उद्योग जगत का नेतृत्व कर रहा है जो दुनिया भर में रीटेलरों और निर्माताओं को सशक्त बनाए तथा उन्हें तेज़ी से विकसित होते डायमण्ड एवं जैमस्टोन मार्केट में अग्रणी बने रहने में मदद करे।
|