आईजीआई और भारत डायमंड बोर्स ने लैब में विकसित
डायमंड की अद्यतन जानकारी के लिए ५ दिवसीय वर्कशॉप किया



बाएं से दाएं
  1. श्री मेहुल शाह (उपाध्यक्ष बीडीबी)
  2. श्री तहमस्प प्रिंटर (प्रबंध निदेशक आईजीआई)
  3. श्री परेश मेहता (मानद संयुक्त सचिव बीडीबी)
  4. श्री अनूप झवेरी (मानद कोषाध्यक्ष बीडीबी)

आईजीआई और भारत डायमंड बोर्स (बीडीबी) ने बोर्स के सदस्यों को लैब ग्रोन डायमंड के बारे में अद्यतन जानकारी देने के लिए ५ दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया था। वर्कशॉप में सदस्यों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया और ४सी, ट्रीटमेंट, इमिटेशन और लैब में तैयार हीरे की गहन अध्ययन और उसकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से जाना। वर्कशॉप का संचालन आईजीआई स्कूल ऑफ जेमोलॉजी के भाविन पटेल ने किया।

प्रत्येक सत्र का फोकस सदस्यों को ग्रेडिंग के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के बारे में जागरूक करना था। इंडस्ट्री के सदस्यों के ग्रोथ ओरिएंटेड फ्यूचर के लिए इस तरह के नॉलेज जरुरी है। आईजीआई के प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक तहमस्प प्रिंटर ने कहा कि इंडस्ट्री के लोगों को समय पर तकनीकी कौशल और जानकारी देना आज सबसे महत्वपूर्ण है। हम इंडस्ट्री के लोगों को सशक्त बनाने में विश्वास करते हैं ताकि इंटरनेशनल स्तर पर उनका कार्यप्रदर्शन अच्छा रहे।

भारत डायमंड बोर्स (बीडीबी) के वाइस प्रेसिडेंट मेहुल शाह ने कहा कि हमें वैश्विक स्तर की ग्रेडिंग प्राप्त करने के लिए अपने कर्मचारियों को सशक्त बनाना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि वे तकनीकी रुप से सक्षम रहें। हमें ऐसे लोगों को भविष्य के लिए तैयार करना होगा। वर्कशॉप में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भाग लेने के प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।

आईजीआई हीरे की ग्रेडिंग के साथ-साथ ज्वैलरी डिजाइनिंग में इंडस्ट्री के सदस्यों के लिए विशेष कोर्सेस चला रही है। बोर्स के सदस्य काम करते हुए इन कोर्सेस में डिप्लोमा कर सकते हैं। अधिक जानने के लिए, ०२२ ४९७३६०६४/५ या १८००१०२८६१० पर टोल फ्री कॉल करें।

गौरतलब है कि जेमोलोजिकल एजुकेशन के क्षेत्र में पायोनियर्स आईजीआई विश्व स्तर के कोर्सेस और शिक्षण के लिए जाना जाता है। आईजीआई स्कूल ऑफ जेमोलॉजी के बारे में और इसकी अनोखी रेंज के बारे में अधिक जानने के लिए www.igi.org पर जाएं या ०२२ ४९७३६०६५ या १८००१०२८६१० टोल फ्री पर संपर्क करें।

भारत डायमंड बोर्स (बीडीबी) दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे परिष्कृत हीरा केंद्र है। यहां आयात और निर्यात में ४००० से अधिक सदस्य लगे हुए हैं। वे मैन्युफैक्चरिंग और रफ एवं पॉलिश्ड हीरे की मार्केटिंग से भी जुड़े हैं। उन्हें कारोबार के संचालन में अधिकतम सुविधा और सुरक्षा प्रदान करने के लिए बीडीबी ने एक व्यवस्थित एवं बिजनेस फ्रेमवर्क तैयार किया है।