जीजेईपीसी का भारत के जेम्स एंड ज्वैलरी के रिटेल निर्यात को
बढ़ावा देने के लिए ईबे के साथ समझौता

जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) ने ईएस ऑनलाइन सर्विसेज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है जिसके अंतर्गत ईबे ग्रुप की यह कंपनी ग्लोबल ई मार्केटप्लेस पर भारतीय जेम एंड ज्वेलरी विक्रेताओं को प्रोत्साहन और सेक्टोरल ग्रोथ की सुविधा उपलब्ध कराएगी। ईबे वेबसाइटों में बिक्री करने वाले जीजेईपीसी के सदस्यों के लिए ईबे एक माइक्रो साइट मेड इन इंडिया पेज बनाएगा तथा उन्हें बेहतर पहुंच की सुविधा प्रदान करेगा।

ईएस ऑनलाइन जीजेईपीसी सदस्यों को ई-कॉमर्स खुदरा निर्यात के अवसरों के बारे में शिक्षित करने और उत्पादों की लिस्टिंग, बिक्री, शिपिंग और ग्राहक सेवाओं में नीतियों और सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में शिक्षित करने के लिए जागरूकता कार्यशालाओं / वेबिनार / सेमिनार की भी सुविधा प्रदान करेगा। इसके अलावा सीमा पार व्यापार की अद्यतन जानकारी बाजार अध्ययन, नवीनतम डिजाइन रुझान, मानकों और विनिर्देशों आदि भी मुहैया कराएगा। जीजेईपीसी इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट देगा। जीजेईपीसी अपने सभी ६ क्षेत्रीय कार्यालयों में ईकामर्स प्रमोशन एंड फैसिलिटेशन डेस्क (‘ईपीएफडी‘) स्थापित करेगा जिससे कि जीजेईपीसी के सदस्यों के बीच ईकामर्स को बढ़ावा देने और लीड पैदा करने के लिए एक समर्पित मंच तैयार हो सके।

इस अवसर पर जीजेईपीसी के अध्यक्ष कॉलिन शाह ने कहा कि ईबे, भारत और जीजेईपीसी के बीच सहयोग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोट्र्स की सुविधा की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इसमें डिजिटल इंडिया का विजन दिखता है। इस मंच के माध्यम से भारतीय ज्वैलर्स अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों तक आसानी से पहुंचे सकेंगे। कोरोना महामारी के समय इंडस्ट्री ने बिजनेस के नए आयामों को अपनाने की इच्छा जताई है। निर्यात बाजारों में रत्नों और आभूषणों की मांग बढ़ रही है, इसलिए आज हमें सभी महत्वपूर्ण ऑनलाइन अवसरों का दोहन करना जरुरी है।



कॉलिन शाह, अध्यक्ष, जीजेईपीसी

श्री शाह ने आगे कहा कि ई-बे के साथ जीजेईपीसी के समझौते से जेम एंड ज्वेली इंडस्ट्री को हमारे माननीय प्रधानमंत्री के एमएसएमई को प्रवासी ग्राहकों तक पहुंचाने में सक्षम बनाने के सपने को पूरा करने में मदद मिलेगी और हम २०२५ तक ७५ बिलियन अमरीकी डालर के निर्यात लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।



विद्मय नैनी, कंट्री मैनेजर, ईबे इंडिया-सीबीटी

ईबे इंडिया-सीबीटी के कंट्री मैनेजर, विद्मन्नैनी ने कहा कि हम भारत में ईबे के बारे में आश्वस्त हैं कि भारतीय रत्न और आभूषण विक्रेता वैश्विक स्तर पर ईबे मार्केटप्लेस में अपने व्यवसाय और उपस्थिति को बढ़ाने के लिए तैयार हैं। एमओयू इस प्रयास में उन्हें सक्षम करने के लिए एक कदम आगे है। जीजेईपीसी के साथ मिलकर हम ईबे मार्केटप्लेस पर इन सेलर्स को शिक्षित, सपोर्ट और स्केल करेंगे।

ईएस ऑनलाइन स्वयं एक सेवा प्रदाता है। इसके माध्यम से ईबे मार्केटप्लेस पर पंजीकरण / साइन-अप प्रक्रिया को लेकर जीजेईपीसी सदस्यों की मदद करेगा और एंड-टू-एंड ऑनबोर्डिंग प्रक्रियाओं (ईबे, केवाईसी दस्तावेजों, पेपैल पंजीकरण आदि पर विक्रेताओं के पंजीकरण सहित) को समर्थन प्रदान करेगा तथा उनके खातों को चालू करेगा। जीजेईपीसी के सदस्यों के लिए ईबे मार्केटप्लेस पर पंजीकरण / साइन-अप के लिए ईबे तीन महीने तक मुफ्त सेवा प्रदान करेगा।