जीजेईपीसी जनवरी २०२१ में एक एक्सक्लूसिव एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड ज्वैलरी ट्रेड शो ई-आईजीजेएस आयोजित करेगा
  • ई-आईजीजेएस - क्यूरेटेड जेम एंड ज्वैलरी शो १८ से २२ जनवरी २०२१ तक आयोजित किया जाएगा।
  • इंटरनेशनल बायर्स के लिए एक खास एक्सपोर्ट ओरिएंटेड शो
  • इस शो में २०० से अधिक एक्जीबीटर्स ६००० से अधिक इंटरनेशनल बायर्स के समक्ष अपने अति सुंदर जेम्स एंड ज्वैलरी के उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे

मौजूदा कोरोना महामारी के समय हुए आईआईजेएस के वर्चुअल और कई वर्चुअल बायर्स-सेलर मीट्स की सफलता को देखते हुए जीजेईपीसी ने बायर्स और एक्जीबीटरों को कनेक्ट करने और बिजनेस को जारी रखने के लिए महत्वपूर्ण पहल की है। जीजेईपीसी पहली बार इंटरनेशनल बायर्स के लिए एक एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड शो ई-आईजीजेएस जो किए एक इंटरनेशनल जेम एंड ज्वैलरी शो है, वर्चुअल फॉर्मेट में अगले साल १८ से २२ जनवरी, २०२१ तक आयोजित करने जा रहा है।

इस शो पर जीजेईपीसी के अध्यक्ष कॉलिन शाह ने कहा कि वैश्विक बाजारों में सकारात्मक डेवलपमेंट्स को देखते हुए रिटेल ज्वैलरी की मांग और कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सिन के आने से इंडस्ट्री को बल मिला है और इसे देखते हुए जीजेईपीसी ने ई-आईजीजेएस आयोजित करने का फैसला किया है। यह एक सही समय है जहां इंटरनेशनल बायर्स को उत्तम गुणवत्ता की डिजाइनों वाले उत्पाद मिलेंगे। अमेरिका, यूरोप, चीन और अन्य एशियाई देशों के बाजारों में जेम्स एंड ज्वैलरी की मांग बढ़ती देखी जा रही है। अमेरिका में थैंक्स गिविंग डे के दिन जेम एंड ज्वैलरी की तिमाही में ऑनलाइन बिक्री में ३७% की बढ़ोतरी हुई और इसमें हर वर्ष २२ प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है।

श्री कॉलिन शाह ने आगे कहा कि हम भारत सरकार की ओर से जेम एंड ज्वैलरी सेक्टर के लिए एक कंप्रिहेंसिव ई-कॉमर्स नीति की घोषणा की उम्मीद कर रहे हैं। इससे सारे प्रोसेस आसान हो जाएंगे, हैसल फ्री रिटन्र्स होंगे, सीमलेस पेमेंट्स, तीव्र डिलीवरी, मिनिमल कॉस्ट भी होंगे। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि इससे जेम एंड ज्वैलरी के निर्यात को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

जीजेईपीसी के वाइस चेयरमैन विपुल शाह ने कहा कि जीजेईपीसी का वर्चुअल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हमारे बिजनेस करने के तरीके में बदलाव कर रहा है। और सबसे अच्छी बात यह है कि इंडस्ट्री ने इसे अपना लिया है। यह अत्यंत सुविधाजनक है और इसमें समय की बचत भी होती है। ई-आईजीजेएस ग्राहकों को एक नया अनुभव प्रदान करेगा। यहां जेम एंड ज्वैलरी के निर्यातकों को अपने बेहतरीन उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। यहां वे अपने ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग की उत्कृष्टता को प्रदर्शित कर सकते हैं।

जीजेईपीसी के संयोजक दिलीप शाह ने कहा कि जीजेईपीसी का प्रोडक्ट-स्पेसिफिक बायर्स और सेलर्स का वर्चुअल मीट पिछले दिनों काफी सफल रहा। कोरोना महामारी के बावजूद इस मीट में भारी संख्या में इंडियन मैन्युफैक्चरर्स ने हिस्सा लिया। जीजेईपीसी ने अब जेम एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री के मैन्युफैक्चर्स के लिए ई-आईजीजेएस नया मंच तैयार किया है। हमारे सदस्य यहां अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर सकते हैं। इस शो में ६००० से अधिक इंटरनेशनल बायर्स के आने की संभवाना है। इसमें दुनियाभर के होलसेलर्स, रिटेलर्स, इंपोर्टर्स और एक्सपोर्टर्स हिस्सा लेंगे। इसके अलावा इस शो में प्रमुख एवं स्वतंत्र खुदरा विक्रेता, डिज़ाइन हाउस, डायमंड्स एंड जेमस्टोन्स के सोर्सिंग मैन्युफैक्चरर्स भी भाग लेंगे। यहां ६००० से अधिक मिटिंग के अवसर होंगे।

शो में अल्जीरिया, ऑस्टड्ढेलिया, बहरीन, बांग्लादेश, कनाडा, चीन, सीआईएस, मिस्र, इंडोनेशिया, ईरान, जापान, जॉर्डन, केन्या, कोरिया, कुर्दिस्तान, कुवैत, लैटिन अमेरिका, लेबनान, मलेशिया, मोरक्को, म्यांमार, नेपाल, न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, ओमान, फिलीपींस, कतर, रूस, सऊदी अरब, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, तंजानिया, थाईलैंड, तुर्की, यूएई, यूके / यूरोप, अमेरिका, वियतनाम आदि देशों के भाग लेने की उम्मीद है। ई-आईजीजेएस में २०० से अधिक एक्जीबीटर्स अपने फाइन ज्वैलरी, प्लेन गोल्ड ज्वैलरी, स्टडेड ज्वैलरी, प्लैटिनम ज्वेलरी, सिल्वर ज्वेलरी, लूज डायमंड्स, जेमस्टोन, फैशन ज्वैलरी आदि का प्रदर्शन करेंगे।