प्रमुख़ समाचार
इ - नूज़्लेटर ९
एंटवर्प डायमंड बैंक बंदः एडब्ल्यूडीसी संभावित समाधान के बारे में पता लगाएगा
'बाजार के स्तर के अनुरूप एंटवर्प डायमंड सेक्टर के वित्तीय स्तर को बनाये रखने के लिए अभी भी किसी समाधान तक पहुंचने की गुंजाइश है।' यह प्रतिक्रिया एडब्ल्यूडीसी की है जो कि एंटवर्प डायमंड बैंक के बंद हो जाने पर केबीसी की सहमति की की खबरों के बाद आयी।
एडब्ल्यूडसी के प्रवक्ता मार्गाक्स डोंकियर ने बताया 'एक अभिभावक संस्था के रूप में हम इस संबंध में सभी घटनाक्रम पर नजर रखेंगे।'  
... और पढ़ें
डी बीयर्स के प्रतिनिधिमंडल ने दुबई डायमंड एक्सचेंज का दौरा किया
डीएमसीसी के एक प्लेटफार्म एवं एक अग्रणी हीरा व्यापार केन्द्र दि दुबई डायमंड एक्सचेंज (डीडीई) ने दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित हीरा कंपनी डी बीयर्स के वरिष्ठ अधिकारियों की रविवार, १४ सितंबर २०१४ को मेहमानवाजी की। यह बैठक अलमस टावर में हुई जहां दोनों पार्टियों ने भविष्य के सहयोग के बारे में बातचीत की। इस दौरान नए रेशम मार्ग के आसपास के हीरा उत्पादन करने वाले राष्ट्रों की बढ़ती भूमिका पर भी चर्चा हुई।  ... और पढ़ें
इजरायल डायमंड वीक , हीरा व्यापारियों के लिए हीरा की सोर्सिंग के लिए एक अनूठा अवसर
न्यूयार्क में इजरायल डायमंड वीक का तीसरा संस्करण १० से १३ नवंबर, २०१४ के बीच आयोजित होगा जो कि छुट्टियों के इस मौसम में हीरा खरीदारों के लिए लास्ट स्टॉप डेस्टिनेशन सावित होगा। डायमंड्स डीलर्स क्लब आफ न्यूयार्क (डीडीसी) के अध्यक्ष रेवेन कॉफमैन के मुताबिक 'यह पालिश किये गए हीरों को जमा करने का बेहतरीन अवसर है।'  ... और पढ़ें